झारखंड में इंडिया गठबंधन की नयी सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार आज राजभवन के अशोक उद्यान में होगा झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरान्डी सहित मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे । जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी है, उनके नामों का खुलासा अब तक नहीं किया गया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से छह, कांग्रेस से चार और राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक को मंत्री बनाए जाने के फॉर्मूले पर गठबंधन में पूर्व से सहमति बन चुकी है।
कांग्रेस के विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव हो सकते हैं–
सत्रों का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामेशवर उरांव को कांग्रेस आलाकमान विधायक दल का नेता बना सकती है । और उनकी जगह खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी में से किसी एक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है ।
प्रदीप यादव, कुमार जयमंगल सिंह , राधाकृष्णा किशोर भी मंत्रिमंडल के रेस में
कांग्रेस की ओर से पोड़ैयाहाट के प्रदीप यादव, बेरमो के जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित छतरपुर सीट से जीत दर्ज करने वाले राधाकृष्ण किशोर में से कोई दो नाम मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है इसके अलावा कांके से पहली बार चुनाव जीतने वाले सुरेश बैठा को अनुसूचित जाति कोटे से और मनिका से लगातार दूसरी बार विजयी रहे रामचंद्र सिंह को अनुसूचित जनजाति कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है।

Leave a Reply