धनबाद/गिरिडीह। बरसों की प्रतीक्षा अब समाप्त हुई। आखिरकार ठाकुरचक पंचायत में राहगीरों की राह आसान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। धनबाद और गिरिडीह जिले को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग ठाकुरचक से गुजरने वाली 1200 स्क्वायर फीट लंबी पीसीसी सड़क का आज विधिवत शिलान्यास किया गया। इस सड़क का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) फंड से किया जा रहा है।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य धनंजय प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि, पंचायत प्रमुख, ठाकुरचक पंचायत की मुखिया व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न सिर्फ विकास की एक नई कहानी लिखी, बल्कि क्षेत्रीय जनभावनाओं को भी सम्मान देने का कार्य किया।

ग्रामवासियों के लिए यह सड़क सिर्फ एक रास्ता नहीं, बल्कि वर्षों की उपेक्षा के बाद मिली राहत की सांस है।
कार्यक्रम के अंत में जिला परिषद सदस्य धनंजय प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए निर्माण कार्य के संवेदक (ठेकेदार) को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा-
“यह सड़क आने वाले वर्षों में ठाकुरचक और आसपास के गांवों की अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत आधार देगी।“
इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार की विकास योजनाओं की सराहना करते हुए इसे जनसहभागिता का उदाहरण बताया।
क्या है DMFT फंड?
डीएमएफटी (District Mineral Foundation Trust) फंड का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है। इस फंड से अब ग्रामीण सड़कों के निर्माण में तेजी आई है।
https://indiafirst.news/dhanbad-giridih-road-smooth-after-years
ये भी खबर पढ़ें:
ये भी खबर पढ़ें:




Leave a Reply