☀️
–°C
Fetching location…
🗓️ About Join Us Contact
☀️
–°C
Fetching location…

Updates

Categories

Join US

पटना के Dr Ejaz Ali सरकारी नौकरी छोड़ 10 रुपये में कर रहें इलाज, मां की ख्वाहिश से मिली नई राह


Dr Ejaz Ali Patna: वर्तमान समय में इलाज का खर्च आसमान छू रहा है. आम आदमी बढ़ती महंगाई के चलते निजी अस्पताल में जाने से वंचित रह जाते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें सरकारी अस्पताल में लंबी-लंबी लाइन में लगने को मजबूर होकर भुगतना पड़ता है. वहीं, पटना में एक ऐसे डॉक्टर हैं, जो गरीबों और वंचितों के लिए आशा की किरण बन गये हैं. तंग गली में एक छोटा-सा क्लिनिक है, लेकिन खुले आसमान के बीच पेड़ के नीचे वह बैठते हैं, जहां रोज सुबह से ही बड़ी संख्या में मरीजों की कतार लग जाती है. किसी के हाथ में एक्स-रे है, तो कोई दवाई के पर्चे को पकड़े हुए है. महिला, पुरुष और बच्चे सभी की आंखों में बस एक ही उम्मीद है. इस उम्मीद का नाम है (Dr Ejaz Ali) डॉ एजाज अली. इनकी उम्र 70 वर्ष है. सरकारी अस्पतालों से भी कम फीस, महंगे प्राइवेट डॉक्टरों से बेहतर इलाज और मरीजों के साथ घुल-मिलकर इलाज करने का तरीका इनको सबसे अलग बनाता है.

आशियाना-दीघा रोड पर डॉ एजाज अली मात्र 10 रुपये में मरीजों का इलाज करते हैं. यही कारण है कि उनके पास न केवल पटना से, बल्कि पूरे बिहार और अन्य राज्यों से भी मरीज आते हैं. सुबह आठ बजते ही उनके क्लीनिक में लोगों की भीड़ जुटने लगती है. डॉ साहब मरीजों के बीच बैठकर लोगों का इलाज करते हैं. वह रोजाना लगभग 200 से 250 मरीजों को देखते हैं और दर्जनों सर्जरी भी करते हैं. उनकी सर्जरी की फीस सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में बेहद कम है.

मां की इच्छा पर 1984 से कर रहे इलाज

डॉ एजाज अली (Dr Ejaz Ali) बताते हैं कि साल 1984 से वह प्रैक्टिस कर रहे हैं. पीएमसीएच (PMCH) से उन्होंने एमबीबीएस किया और इसके बाद यहीं से सर्जरी में मास्टर्स किया. इसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में नौकरी भी मिली, लेकिन उन्होंने सरकारी नौकरी ज्वाइन नहीं की. उन्होंने पटना के भिखना पहाड़ी क्षेत्र में प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए क्लिनिक शुरू किया और 10 रुपये फीस रखी. उस वक्त भी 10 रुपये फीस कम ही थी, लेकिन मां शहजादी बेगम ने कहा कि कभी भी जीवन में 10 रुपये से फीस अधिक मत रखना. उन्होंने अपनी मां की इच्छा का मान रखते हुए कभी भी अपनी फीस 10 रुपये से अधिक करने की नहीं सोची.

फीस कंट्रोल करना डॉक्टर के हाथ में

डॉ एजाज कहते हैं कि इलाज के लिए डॉक्टर की फीस, जांच और दवाई में काफी खर्च होता है. इन तीनों में फीस का कंट्रोल डॉक्टर के हाथ में है. अगर वह चाहेंगे तो आर्थिक बोझ कम आएगा. इसी नजरिये को लेकर आज तक चला आ रहा हूं. मैं दवाई बहुत कम लिखता हूं और कोशिश रहती है मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाये. डॉ एजाज मरीजों को देखने के साथ उनकी सर्जरी भी करते हैं. कई लोगों ने सलाह दी कि पॉश इलाके में क्लिनिक खोलें, लेकिन उनका उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है और इसी के साथ पिछले 40-45 सालों से यह सेवा समाज के लिए कर रहे हैं.

आज डॉक्टर मरीज को दूर से देखते हैं

डॉ एजाज का कहना है कि आज डॉक्टर मरीज को दूर से देखते हैं और शिकायत के आधार पर जांच लिख देते हैं. फिर जांच रिपोर्ट के आधार पर इलाज करते हैं. सही डॉक्टर वह हैं जो मरीज को देखकर और उसकी नब्ज टटोल कर बीमारी का अंदाजा लगा ले. उनके समय के शिक्षक क्लिनिकल प्रैक्टिस बेहतर तरीके से सिखाते थे. जो मेडिकल के स्टूडेंट हैं और डॉक्टरी की पढ़ाई सीख रहे हैं, उनसे वह यही अपील करेंगे कि क्लिनिकल स्टडी पर ध्यान दें. लक्षणों के आधार पर नब्ज को टटोलने का हुनर हासिल करें और कोशिश करें कि मरीज को अच्छे से डायग्नोज कर उसका सटीक ट्रीटमेंट करें.

पिछली खबर: वक्फ संशोधन विधेयक कानून बना लेकिन झारखंड में नहीं होगा लागू- कांग्रेस का ऐलान

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा समाचार

और पढ़ें

प्रमुख समाचार