ICC Champions Trophy 2025: बूम-बूम नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं. इससे भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है, जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए है. उनके जगह पर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया है. हाल ही ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह बैक इंजरी का शिकार हो गए थे. चोटिल होने के बाद बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व आखिरी वनडे में टीम में शामिल किया गया था. लेकिन चोट से उबर नहीं पाने के कारण, उन्हें आखिरी वनडे में भी बाहर बैठना पड़ा.
रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर – रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे का नाम चयन किया गया है. भारतीय टीम को जरूरत पड़ने पर यह खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे।
जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर होना भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. जिससे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. हालांकि गेंदबाजी का कमान मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे होनहार खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. खासकर बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. मोहम्मद शमी ने आईसीसी 2023 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक विकेट अपने नाम किया था. इस लिहाज से मोहम्मद शमी की जिम्मेवारी बढ़ गयी है.
बुमराह का क्रिकेट करियर
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 89 मैच में 149 विकेट लिए हैं. 45 टेस्ट मैच खेलते हुए 205 विकेट झटके हैं. वहीं 70 इंटरनेशनल T20 मैच खेलते हुए 89 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 32 विकेट लेकर लीडिंग विकेट टेकर रहे थे. ऐसे में देखना होगा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में किस गेंदबाज बुमराह की कमी को पूरा करेगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
रिजर्व खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।
ये भी खबर पढ़ें:
https://indiafirst.news/icc-champion-trophy-2025bumrah-out-of-the-series
Leave a Reply