झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय लेवल परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए जेएसएससी ने सीजीएल रिजल्ट जारी कर दिया हैं।
JSSC CGL एग्ज़ाम का रिजल्ट का परिणाम आने के बाद से ही JLKM पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष, डुमरी विधायक जयराम महतो झारखंड सरकार पर भड़के हुए हैं।
उन्होंने सार्वजनिक मंच पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बारे में कहा

हमें इस बात का पूरा आभास है कि यह सरकार इसी तरह नौकरियों को बेचेगी इनका मकसद ही है झारखंड को बेच के अपनी जमा पूंजी को लेकर दुबई या कनाडा शिफ्ट हो जाना लगता है कि ये भविष्य में माननीय मुख्यमंत्री बाकी गरीब आदिवासी जनता को इस तंगहाल स्थिति में छोड़कर यहाँ से निकल जाएंगे आज से 15 -20 वर्ष बाद देखियेगा ये अपना ठिकाना बदल देंगे प्रदेश के लोगों को बेच के निकल जाएंगे।
उन्होंने कहा जेएसएससी सीजीएल की सभी सिटें बेची जा चुकी हैं और बड़ा शर्म की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय वोट देंगे झारखंड के लोग और नौकरी बाटेंगे पटना और छपरा वालों को नौकरी आप देंगे कोलकाता गुजरात और सूरत वालों को
विधानसभा में उठाएंगे CGL धांधली का मामला

हम अगर सदन में आए हैं तो छात्रों के आवाज को बुलंद करेंगे और सदन में जिस दिन हमारा संबोधन होगा हम जरूर सीजीएल के मामले को मुखर होकर के बहुत तार्किक रूप से रखेंगे।
जयराम महतो ने अभिभावक एकता मंच से किया अपील
छात्रों के गार्जन को फर्क ही नहीं पड़ रहा है कि मेरे बच्चों का भविष्य का क्या होगा सभी जगह तो अभिभावक एकता मंच हैं अभिभावक को सड़क पर आना चाहिए अगर वे लोग सड़कों पर आते हैं तो सीजीएल एक्जाम बाप-बाप बोलकर कैंसिल होता।
Leave a Reply