BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे कोचिंग संचालक और शिक्षक खान सर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले है। खान सर को गर्दनीबाग थाने में रखा गया है। जहां भारी तादाद में छात्र पहुंच गए हैं। सरकार और बीपीएसपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आपको बता दें खान सर आज नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों के साथ विरोध मार्च कर रहे छात्रों के समर्थन में उतरे थे।
इस दौरान खान सर ने प्रशासन से कहा-
हम लोग बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। चाहे अंजाम जो भी हो BPSC का नॉर्मलाइजेशन का गलत निति खत्म करा कर ही यहां से जाएंगे। जब तक सरकार का BPSC का नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा तब तक छोड़ेंगे नहीं। इस दौरान उनके साथ सैकडों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अलावा गुरु रहमान भी मौजूद थे।

खान सर छात्रों के विरोध प्रदर्शन में तब शामिल हुए थे, जब गर्दनीबाद में हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों छात्रों पर को छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। जिसमें कई छात्रों को चोटें आई थी। लेकिन इसके बावजूद छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

खान सर को हिरासत में लेकर थाने ले जाती पुलिस ।
खान सर ने पुलिस से अपील की मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए लेकिन निर्दोष छात्रों पर लाठी चार्ज ना करें

गर्दनीबाग थाना में खान सर को लगभग एक घंटे तक रखा गया । थाना प्रभारी के अनुसार खान सर धरना प्रदर्शन से लौटने के दौरान थाना आये थे। उन्हें बीपीएससी के सचिव से मिलने के लिए जाना था। पुलिस ने उन्हें कागजी तौर पर हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की। कुछ देर बाद गुरु रहमान को भी हिरासत में लेकर गर्दनीबाग थाने में ही बैठाया गया। थाने से निकलने के बाद खान सर ने अभ्यर्थियों की मांगों को वाजिब और जायज बताया । उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान भी अभ्यर्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
Leave a Reply