झारखंड में आज हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के 6, कांग्रेस के 4 और RJD कोटे से 1 मंत्री शपथ लेंगे।
हेमंत सोरेन के सरकार में बनने वाले नए मंत्रियो के नाम
JMM कोटे से ये मंत्री बनेंगे
सुदिव्य कुमार सोनू , चमरा लिंडा, हफिजुल हसन, रामदास सोरेन, योगेन्द्र महतो, दीपक बिरुआ
कांग्रेस कोटे से बनने वाले मंत्री
राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पानडेय, शिल्पी नेहा तिर्की, और इरफ़ान अंसारी होंगे मंत्री ।
RJD कोटे से-
संजय प्रसाद यादव बनेंगे मंत्री
Leave a Reply