☀️
–°C
Fetching location…
🗓️ About Join Us Contact
☀️
–°C
Fetching location…

Updates

Categories

Join US

मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया की गिरफ्तारी हो सकती है

मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया की गिरफ्तारी हो सकती है

मुंबई: प्रसिद्ध यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया ने कुछ दिनों पहले ही। असम (गुवाहाटी) में इंडिया गॉट लेटेंट (India got latent) शो के दौरान कंटेस्टेंट से विवादित सवाल पूछने के कारण, कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। इस शो में बतौर गेस्ट जज के तौर पर शामिल हुए। समय रैना जो एक स्टैंड-अप कॉमेडियन होने के साथ ही इंडिया गॉट लेटेंट शो को संचालित भी करता है। शो में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की भी उपस्थिति रही।

हालांकि विवादित सवालों के कारण, रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना विवादों के केन्द्र बिंदु में है। इंडिया गॉट लेटेंट शो में जिस तरह का अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है। एक लेखक होने के नाते मैं उसका बखान या फिर उसका उल्लेख करना उचित नहीं समझता हूं। शायद कईयों ने उनके बयान को अब तक देख या सुन लिया हो।

गुवाहाटी और मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया

शो में शामिल रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे यूट्यूबर,सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और आयोजकों पर गुवाहाटी और मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए सबूत इकठ्ठा, गवाहों और शिकायतकर्ताओं द्वारा मिले इनपुट के आधार पर सभी लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है। यह मामला आसानी से जाने वाला नहीं है क्योंकि रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा दिया गया बयान माफी देने लायक भी नहीं है। इसने न जाने कितने महिलाओं और अभिभावकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।

इंडिया गॉट लेटेंट को संक्षेप में जानें

इंडिया गॉट लेटेंट को 14 जून 2024 में समय रैना द्वारा इसका लॉन्च किया गया जो अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्ट से प्रेरित है। जिसका होस्ट किल टोनी द्वारा किया जाता है और संचालन ऑस्टिन, टेक्सास से होता है। इसमें संगीत, हास्य और अन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है। यह पारंपरिक कार्यक्रमों से अलग हटकरके शो को पेश करता है। इसमें प्रतिभावों को फलने फूलने का भरपूर अवसर देता है और इसके साथ ही स्टेज भी उपलब्ध करवाता है।

कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसना

आजकल आए दिन इस तरह के मामले आ रहे हैं जिससे कि समाज को एक गलत धारा में बहने को मजबूर कर दिया। न जाने कितने लोग सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों में इस तरह के अश्लील सामाग्री कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोस रहे हैं। अश्लीलता परोसना और ख्याति पाना एक ट्रेंड सा बनता जा रहा है। यह एक आसान सा मार्ग है जिस ओर ज्यादातर युवा इन्फ्लूएंसर चलना पसन्द करते हैं। ताकि आसानी से प्रसिद्धि हासिल कर सकें और उनका हर एक वीडियो वायरल होता रहे। जिसके जरिए वह पैसा कमाता रहे।

मुम्बई पुलिस का रणवीर अल्लाहबादिया के घर पहुंचना

मुम्बई पुलिस रणवीर अल्लाहबादिया के घर पहुंच करके विवादित टिप्पणी से जुड़े मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। अब लगता है कि मामला काफी संजीदा होता जा रहा है। एफआईआर दर्ज के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही। इससे परेशानी घटने की जगह लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

रणवीर अल्लाहबादिया का माफीनामा

मामला बढ़ता देख रणवीर अल्लाहबादिया ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और कहा कि मैं इससे काफी शर्मिंदा हूं। आगे उन्होंने कहा कि कॉमेडी उनका फील्ड नहीं है। जिस वजह से उनका जुबान फिसल गया। मुझे वहां जाना नहीं चाहिए। मुझसे गलती जरूर हुई इसके लिए मैं सभी से माफी मांगता हूं। भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी। इसके साथ ही आयोजकों से अपील किया कि मेरा वीडियो को इस शो से हटा दिया जाए।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसे संज्ञान में लिया

राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष विजया रहतकर ने ब्रॉडकास्टिंग मंत्री अश्विनी वैष्णव को तलब किया बकायदा एक पत्र लिखा और मांग किया कि ऑनलाइन कॉन्टेंट, सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनलों और ओटीटी प्लेटफार्म की जवाबदेही तय हो इसके साथ ही तुरंत एक गाइडलाइन भी जारी किया जाए। वरना इस तरह की अश्लीलता में लगातार इजाफा होगा। इसे रोकना अति-आवश्यक है। इसका सीधा असर बच्चों पर देखने को मिल रहा है। डिजिटल प्लेटफार्म के लिए अलग से कानून बनाने की मांग, कई वर्षों से की जारी है। उम्मीद यही है कि जल्द इस पर कानून बनाया जाए।

असम के मुख्यमंत्री की नाराज़गी

यूट्यूबर और इन्फ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया पर हिमांता विश्वशर्मा ने सबसे पहले X अकाउंट से इस पर अपनी बात रखी और नाराज़गी भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे हैरान है कि अब तक महाराष्ट्र की सरकार और पुलिस ने इस पर संज्ञान नहीं लिया। इससे इन लोगों को बढ़ावा मिलता है। जरूरी है कि वहां की सरकार और प्रशासन रणवीर अल्लाहबादिया पर कार्रवाई करे और एक उदाहरण पेश करें। ताकि यूट्यूब और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भविष्य में इस तरह के कॉन्टेंट परोसने से बचें।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पूरे मामले को लेकर प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ शब्दों में कहा कि किसी को भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता या फिर महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की अपमानजनक बातें करने का हक नहीं है न ही इसे बर्दाश्त किया जा सकता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भी अपनी एक मर्यादा और सीमा होती है। उसे अगर कोई लांघने का प्रयास करे, तो कानून अपने तरीके से निपटेगा। प्रशासन निश्चित तौर पर जांच करेगा और कानून में जो भी प्रावधान है उसके अनुसार सजा दी जाएगी।

उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अब तक रणवीर अल्लाहबादिया का वीडियो फुटेज नहीं देखा है अगर कुछ भी अपशब्द महिलाओं के खिलाफ बोला गया है जिससे कि महिलाओं की आत्मसम्मान को ठेस पहुंचता हो तो निश्चित तौर पर उस व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए।

अब आगे क्या ?

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की मुश्किलें कम होने की जगह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इंडिया गॉट लेटेंट शो में उपस्थित सभी लोगों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। सभी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि कार्रवाई की किस गति के साथ आगे बढ़ती है। फिलहाल उनके यूट्यूब चैनलों पर किसी तरह की कोई एक्टिविटी नजर नहीं आ रहा है। चैनलों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनफॉलो होने के साथ ही उनके साख पर भी खतरा मंडरा रहा है।

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की फैन-फॉलोइंग पर नजर

दोनों की फैन-फॉलोइंग और युवाओं में इनकी पहुंच जबर्दस्त है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल को 10.4 मिलियन लोगों न सब्सक्राइब किया है और इंस्टाग्राम में 4.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं समय रैना के यूट्यूब चैनल को 7.41 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है और इंस्टाग्राम में 6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी पहुंच बच्चों से लेकरके नौजवानों में जबर्दस्त है। इसलिए इन दोनों को इस तरह के कॉन्टेंट देने से बचना चाहिए।

ये भी खबर पढ़ें:

ये भी खबर पढ़ें:

ये भी खबर पढ़ें:

https://indiafirst.news/famous-youtuber-and-social-media-influencer-ranveer-allahbadia-may-be-arrested

ये खबर भी पढ़ें।

ये खबर भी पढ़ें।

ये खबर भी पढ़ें।

ये खबर भी पढ़ें।

ये खबर भी पढ़ें।

ये खबर भी पढ़ें।

पिछली खबर: भारत करेगा अगली AI समिट की मेजबानी, पेरिस में पीएम मोदी का ऐलान

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा समाचार

और पढ़ें

प्रमुख समाचार