☀️
–°C
Fetching location…
🗓️ About Join Us Contact
☀️
–°C
Fetching location…

Updates

Categories

Join US

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंडिया को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ ODI में नहीं खेलेंगे स्टार बुमराह


रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इससे पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिटनेस की वजह से टीम से बाहर कर दिया है. उनकी जगह स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को इसी महीने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेलनी है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है. बुमराह अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके. ऐसे में उन्हें बाहर रखा गया है. बता दें कि वरुण को प्रैक्टिकस के लिए टीम में शामिल किया था. तभी से रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर सस्पेंस बरकरार…

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. हालांकि ‘बूम-बूम’  बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं, ये अब तक साफ नहीं है. बुमराह को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में
खिंचाव आ गया था.
बुमराह स्कैन के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे हैं. इसी बीच खबर आई है कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है. फिलहाल, बुमराह अभी कुछ दिन बेंगलुरु में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.
भारतीय टीम का ऐलान करते समय चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने स्वीकार किया था कि बुमराह खेलने के लिए फिट नहीं है उम्मीद जताई थी कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हो जाएंगे. बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ हर्षित राणा को वनडे टीम में शामिल किया गया था. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में मुकाबला नहीं खेलेंगे इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजीत अगरकर ने दी थी. लेकिन अब बुमराह को पूरा सीरीज से ही बाहर कर दिया गया है.
पहला ODI 6 फ़रवरी नागपुर
दूसरा ODI  9 फ़रवरी कटक
तीसरा ODI 12 फ़रवरी अहमदाबाद में खेला जायेगा.

पिछली खबर: झारखंड कांग्रेस ने जातीय जनगणना के लिए बजटीय प्रावधान की मांग की, मुख्यमंत्री से हुई अहम बैठक

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा समाचार

और पढ़ें

प्रमुख समाचार