बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त कई सालों बाद एक बार फिर बड़े पर्दे में दिखाई देंगे। उनकी फिल्म BAAGHI 4 अगले साल सितंबर में रिलीज होगी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद फिल्म का एक पोस्टर रिलीज करने के दौरान दी थी। इस फिल्म में टाईगर श्राफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। टाईगर ने भी फिल्म में अपना लूक शेयर किया था जिसमे वह बहुत खूंखार दिख रहे हैं ।
संजय दत्त को फिल्म में खौफ़नाक विलेन का रोल दिया गया है

बागी 4 में संजय दत्त को पोस्टर में खून से लत-पथ खतरनाक लूक में दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है EVERY AASHIQ IS A VILLAIN हर आशिक खलनायक होता है । इस फ़िल्म को दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । इस फ़िल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडीयाडवाला ने किया है और फ़िल्म के डायरेक्टर ए हरीश हैं।

https://indiafirst.news/baaghi-4-poster-released-sanjay-dutts-hard-look
Leave a Reply