धनबाद: झारखंड की भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन पर बीती रात एक शादी समारोह के दौरान जानलेवा हमला हुआ। धनबाद के कतरास स्थित सोनोटेल होटल में यह घटना घटी, जहां उनका पूर्व पीए देवाशीष घोष पहले से घात लगाए बैठा था। हमले से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए सीता सोरेन को बचा लिया और आरोपी को काबू में कर लिया।
पूर्व पीए ने तानी पिस्टल, बच गईं सीता सोरेन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही सीता सोरेन होटल पहुंचीं, देवाशीष घोष ने उन पर पिस्टल तान दी। गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मियों की फुर्ती से हमलावर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक पिस्टल और एक एयर गन बरामद की गई।
पैसों के लेन-देन को लेकर था विवाद
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के दौरान फंड के हिसाब-किताब को लेकर सीता सोरेन और देवाशीष घोष के बीच विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के कारण देवाशीष ने यह हमला किया।
पुलिस जांच में जुटी
धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी देवाशीष घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि हमले के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
VIP सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने झारखंड में VIP सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। होटल में सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों की मौजूदगी के बावजूद आरोपी कैसे हथियार लेकर घुस गया, यह जांच का विषय है।
बीजेपी का तीखा हमला
बीजेपी नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे राज्य की कानून व्यवस्था की विफलता करार दिया है। पार्टी ने सरकार से मांग की है कि सीता सोरेन को उच्च स्तरीय सुरक्षा दी जाए और इस मामले की निष्पक्ष जांच हो।
ये भी खबर पढ़ें:
ये भी खबर पढ़ें:
https://indiafirst.news/bjp-leader-sita-soren-attacked-former-pa-arrested
Leave a Reply