☀️
–°C
Fetching location…
🗓️ About Join Us Contact
☀️
–°C
Fetching location…

Updates

Categories

Join US

रांची में 91 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर संकट, कभी भी कट सकता है कनेक्शन

रांची में 91 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर संकट, कभी भी कट सकता है कनेक्शन

रांची: राजधानी के 91 हजार बिजली उपभोक्ताओं को जल्द बड़ा झटका लग सकता है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के अनुसार, इन उपभोक्ताओं का बिजली बिल माइनस में चला गया है। अगर जल्द भुगतान नहीं किया गया, तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

कैसे कटेगी बिजली?

सबसे बड़ी बात यह है कि उपभोक्ताओं के घरों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली विभाग सब-डिविजनल ऑफिस से ही कनेक्शन काट सकता है।

रांची जोन के महाप्रबंधक मनमोहन कुमार ने बताया कि शहर में कुल 3.65 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से 2.80 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इनमें से 91 हजार उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में है।

बिजली बिल माइनस में क्यों?

बड़ी वजह विभाग की लापरवाही मानी जा रही है। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर विभाग ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल नहीं दिया। कई उपभोक्ता जब खुद बिल लेने पहुंचे, तब भी उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई।

स्मार्ट मीटर पर अब भी संशय

हालांकि, 2.80 लाख में से 2.20 लाख स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम कर रहे हैं, लेकिन उपभोक्ताओं को ऐप डाउनलोड करवाने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं।
तकनीकी खराबी के चलते लोग ऐप को अनइंस्टॉल कर रहे हैं।

एचईसी में 50 हजार घरों में स्मार्ट मीटर का इंतजार

एचईसी क्षेत्र के 50 हजार घरों में अब तक स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं। नतीजा यह है कि वहां कई उपभोक्ताओं को बिजली बिल ही नहीं मिल रहा।

क्या कहते हैं अधिकारी?

महाप्रबंधक मनमोहन कुमार के अनुसार, “स्मार्ट मीटर लगने के बाद 91 हजार उपभोक्ताओं का बिल माइनस में चला गया। विभाग इस असुविधा के लिए खेद जताता है।”

वहीं, जीनस कंपनी के अधिकारी मस्ताना ने बताया कि “स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा। हमारे पास पर्याप्त मीटर उपलब्ध हैं।”

फिलहाल, राजधानी के हजारों बिजली उपभोक्ताओं को अलर्ट हो जाना चाहिए, क्योंकि कनेक्शन कटने की तलवार कभी भी लटक सकती है।

ये भी खबर पढ़ें:

ये भी खबर पढ़ें:

ये भी खबर पढ़ें:

ये भी खबर पढ़ें:

ये भी खबर पढ़ें:

ये भी खबर पढ़ें:

https://indiafirst.news/crisis-on-electricity-consumers-in-ranchi

ये भी खबर पढ़ें:

पिछली खबर: महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लगाई पवित्र डुबकी, सीएम योगी ने किया स्वागत

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा समाचार

और पढ़ें

प्रमुख समाचार