7 महीने बाद भी धनबाद की धैया मंडल बस्ती में अब भी जलजमाव जस का तस धनबाद विधायक राज सिन्हा का आंदोलन बना मज़ाक
धनबाद। धैया मंडल बस्ती में सात महीने पहले जलजमाव की विकराल समस्या के विरोध में जलसत्याग्रह पर बैठे विधायक राज सिन्हा की तस्वीरें उस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। 20 अगस्त 2024 को उनके तीन घंटे के जलसत्याग्रह के बाद नगर आयुक्त ने तत्कालीन कार्रवाई करते हुए अस्थायी जलनिकासी की व्यवस्था तो कर दी थी, लेकिन जो वादे स्थायी समाधान के लिए किए गए थे, वे अब सिर्फ कागज़ों में कैद हैं। सात महीने गुजर जाने के बावजूद न कोई ठोस कार्य योजना ज़मीन पर उतरी, न ही विधायक ने दोबारा बस्ती की सुध ली। और सांसद? उनकी चुप्पी अब गूंज बनकर जनता के कानों में शोर मचा रही है।
वादा था वैकल्पिक रास्ता खोलने का, आज तक नहीं हुआ कुछ
विधायक ने नगर आयुक्त के समक्ष यह मांग रखी थी कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक रानीबांध के पास से होकर जाने वाले पुराने रास्ते को अस्थायी तौर पर खोला जाए, ताकि स्थानीय लोग राहत महसूस करें। नगर आयुक्त ने तत्काल उपायुक्त और आईएसएम ( IIT-ISM DHANBAD ) के निदेशक से बात कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक न वह रास्ता खुला, न ही कोई बैठक की खबर आई।
न अंडरग्राउंड सीवरेज बना, न कंसल्टेंट आया
विधायक ने उस दिन एक 13 फीट गहरे नाले की योजना या बड़े शहरों की तर्ज पर अंडरग्राउंड सिवरेज की बात कही थी। उन्होंने कंसल्टेंट बुलाकर मास्टर प्लान बनाने की मांग रखी थी। सात महीने में ना कोई टेंडर निकला, न कोई DPR बनी। सवाल उठता है कि क्या वह सत्याग्रह सिर्फ एक फोटो-ऑप था?
जनता त्रस्त, प्रशासन मौन, नेता लापता
स्थानीय लोगों का कहना है कि जलसत्याग्रह के बाद कुछ दिन सफाई हुई, लेकिन जैसे ही फोटो छपे और लाइक्स मिले, नेताओं की रुचि खत्म हो गई। अब हालात पहले से भी बदतर हो चुके हैं। बरसात आने में कुछ ही महीने बाकी हैं और लोग फिर जलनर्क में फंसने को मजबूर होंगे।
सोशल मीडिया पर जंग, ज़मीन पर सन्नाटा
जलसत्याग्रह के वक्त भाजपा के अंदर सोशल मीडिया पर जो तलवारें खिंची थीं, वह अब और भी तीखी हो चुकी हैं। सवाल अब ये उठता है कि जनता की समस्याओं को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तो होती है, लेकिन समाधान की नीयत आखिर क्यों गायब रहती है?
नेता, विधायक, सांसद जनता को जवाब दें
जनता पूछ रही है-
- विधायक राज सिन्हा, आपने एक हफ्ते में समीक्षा का वादा किया था, वह कहां है?
- सांसद महोदय, आप अब तक इस मामले पर क्यों खामोश हैं?
- नगर निगम और उपायुक्त कार्यालय, सात महीने में क्या किया आपने?
अब जनता चुप नहीं बैठेगी
धनबाद की जनता अब सजग है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक सवाल गूंज रहे हैं। ये रिपोर्ट सिर्फ एक बस्ती की नहीं, पूरी व्यवस्था के सुस्त रफ्तार की पोल खोलती है। यदि प्रशासन और जनप्रतिनिधि फिर भी नहीं जागे, तो अगली बार जनता सिर्फ सवाल नहीं करेगी- जवाब लेगी।
https://indiafirst.news/dhanbad-floods-water-satyagrahi-mla-absent
धनबाद विधायक की 20 अगस्त 2024 को उनके तीन घंटे के जलसत्याग्रह की तस्वीरें:


तस्वीर वर्तमान की
Photo Credit- Akash Dutta

Leave a Reply