हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में मंगलवार देर रात अपराधियों ने एक बार फिर एसबीआई एटीएम को निशाना बनाया। यह पहली बार नहीं है- इस एटीएम पर यह तीसरी बार चोरी की वारदात हुई है। इस बार अपराधियों ने महज 15 मिनट में कैश बॉक्स काटकर 6 लाख 17 हजार रुपये उड़ा लिए और फरार हो गए।
कैसे दिया घटना को अंजाम?
रात के अंधेरे में अपराधी काले रंग की स्कॉर्पियो से पहुंचे। पुलिस गश्ती टीम के गुजरने के तुरंत बाद उन्होंने कटर मशीन से एटीएम शटर का ताला काटा और भीतर घुस गए। एटीएम के अंदर घुसते ही अपराधियों ने कैश बॉक्स को काटा और लाखों रुपये समेटकर भाग निकले।
पूरी वारदात मकान मालिक मनोज कुमार प्रसाद उर्फ मणिलाल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान पुलिस मौके से नदारद रही, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर क्यों है?
पहले भी दो बार हो चुकी है चोरी
✔ 27 जुलाई 2023: चोर पूरी एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले गए थे, जिसमें 18.11 लाख रुपये थे। उस समय अपराधियों ने मकान मालिक की गाड़ी भी चुरा ली थी, जिसे बाद में लावारिस हालत में बरामद किया गया।
✔ 12 सितंबर 2024: अपराधियों ने एटीएम का शटर काटने की कोशिश की, लेकिन किसी की आहट मिलने पर वे भाग निकले।
✔ 18 मार्च 2025: इस बार अपराधियों ने पुलिस गश्त के बावजूद 15 मिनट के भीतर एटीएम कैश बॉक्स काटकर 6.17 लाख रुपये लूट लिए।
क्यों नहीं पकड़े जाते अपराधी?
यह तीसरी वारदात है, लेकिन अब तक पुलिस किसी भी अपराधी तक नहीं पहुंच पाई। हर बार सिर्फ जांच का भरोसा दिया जाता है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
क्या बोले अधिकारी?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन जनता का सवाल यही है- आखिर कब तक?
क्या अब भी सुरक्षित हैं एटीएम?
बरसोत जैसे इलाकों में लगातार हो रही एटीएम चोरी की घटनाएं यह सवाल खड़ा करती हैं कि बैंकों और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कितनी प्रभावी है? आखिर क्यों नहीं एटीएम के पास सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाते? क्या पुलिस गश्त सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है?
ये भी खबर पढ़ें:
https://support.google.com/pay/india/answer/11125962?hl=hi
https://indiafirst.news/hazaribagh-atm-theft-6-lakh-stolen
Leave a Reply