रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही एक अहम मिशन पर यूरोप रवाना होने वाले हैं। 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वे 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वीडन और स्पेन का दौरा करेंगे। इस यात्रा का मकसद है — झारखंड में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करना और राज्य को वैश्विक स्तर पर एक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना।
यात्रा का मकसद: निवेश के नए दरवाजे खोलना
मुख्यमंत्री का फोकस यूरोप के प्रमुख उद्यमियों और कंपनियों के साथ सीधे संवाद कर उन्हें झारखंड के अवसरों से अवगत कराना है। इस दौरान वे राज्य में हरित ऊर्जा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, औद्योगिक विकास और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। उद्योग विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस पहल से झारखंड में आर्थिक विकास की नई संभावनाएं खुलने की उम्मीद है।
प्रमुख कार्यक्रम और मीटिंग्स
प्रतिनिधिमंडल 19 अप्रैल को मैड्रिड पहुंचेगा। 21 अप्रैल को वहां प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत होगी। साथ ही टीम नेशनल रिन्यूएबल एनर्जी सेंटर का दौरा करेगी, जहां सौर ऊर्जा से जुड़ी रिसर्च गतिविधियां देखी जाएंगी।
22 अप्रैल को टीम मैड्रिड में माइनिंग और स्टील सेक्टर की बड़ी कंपनियों से मुलाकात करेगी। इसके बाद 22 अप्रैल को ही बार्सिलोना में कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक होगी।
स्वीडन के गोथनबर्ग में 25 अप्रैल को क्लीन एनर्जी सेक्टर में काम कर रही कंपनियों से संवाद किया जाएगा। दौरे के आखिरी दिनों में उद्यमियों के साथ वन टू वन मीटिंग्स भी होंगी ताकि सीधी बातचीत से संभावित निवेश पर ठोस समझौते हो सकें।
झारखंड की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग
मुख्यमंत्री का यह दौरा न सिर्फ निवेश बढ़ाने का जरिया है, बल्कि झारखंड को वैश्विक मानचित्र पर एक नए रूप में पेश करने का भी प्रयास है। इस यात्रा के जरिए राज्य सरकार वैश्विक मंचों पर अपनी विकास योजनाओं, प्राकृतिक संसाधनों और निवेश अनुकूल माहौल को उजागर करना चाहती है।
प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल
मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे पर कई वरिष्ठ अधिकारी और विधायक भी शामिल हो रहे हैं। टीम में विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी एके रस्तोगी, जेएसएमडीसी के एमडी राहुल कुमार सिन्हा, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, जेआईआईडीसीओ के एमडी वरुण रंजन, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक प्रणव कुमार पाल और मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह शामिल हैं।
https://indiafirst.news/hemant-soren-sweden-spain-visit-investment-news
Leave a Reply