मुम्बई: समय रैना द्वारा लाया गया इंडिया गॉट लेटेंट शो इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो “कौन बनेगा करोड़पति” में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। इंडिया गॉट लेटेंट शो का विवादों से नाता शुरुआती दौर से है। शो में जिस तरह की वल्गैरिटी शब्दों का उपयोग में लाया जाता है इससे निश्चित तौर पर समाज में इसका असर दिखाई देता है, खास करके बच्चों में।
शो का विवादों से नाता
समय रैना द्वारा संचालित इंडिया गॉट लेटेंट शो में आएं, कई प्रतिभागियों द्वारा अश्लील भाषा का उपयोग किया चुका है जिसपर काफी विवाद भी हुआ। दो सप्ताह पहले ही अरुणाचल प्रदेश के जैसी नबाम पर अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति और वहां के लोगों को बदनाम करने का आरोप लगा है। ईटानगर में उनके नाम का एफआईआर दर्ज किया गया है।
जैसी नबाम बतौर कंटेस्टेंट इंडिया गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया और अभद्र भाषा का उपयोग किया। जैसी नबाम द्वारा दिए गए बयान से अरुणाचल के लोगों को आहत किया। शो के दौरान समय रैना ने कुत्ता खाने की बात पर जब उनसे सवाल किया। तब उन्होंने इसे स्वीकार किया और इसे हाइलाइट्स करने का प्रयास की। आगे उन्होंने कहा कि मैं नहीं खाती लेकिन अन्य अरुणाचली दोस्त कुत्ते का सेवन करते हैं।
वहीं पिछले वर्ष की कंटेस्टेंट ने दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक उड़ाया और उसे उसकी बेटी से जोड़ दिया। कंटेस्टेंट का नाम बंटी बनर्जी है।
सोशल मीडिया में अपनी स्टाइलिस्ट लुक और पहनावे से फेमस हुई उर्फी जाफरी ने भी इंडिया गॉट लेटेंट शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शो के बारे में भला बुरा कहकरके अपनी भड़ास निकाली। इसके साथ ही एक कंटेस्टेंट पर गाली गलौच देने का आरोप लगाया और शो को बीच में ही छोड़ करके चली गई। इंडिया गॉट लेटेंट शो का विवादों से नाता एक दूसरे का पर्याय बन चूका है।
इस शो में खेल और बॉलीवुड के मशहूर क्रिकेटर, कलाकार, गायक, रेपर और कॉमेडियन नजर आ चुके हैं
इंडिया गॉट लेटेंट शो में बॉलीवुड के जाने माने सेलिब्रिटियों ने बतौर गेस्ट जज के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाया है। अब शायद सभी को वहां पर जाने का पछतावा होता होगा। क्योंकि इससे उनके ब्रांड वैल्यू और फैन फॉलोइंग में कमी देखने को मिल सकता है इसलिए इस पर चुप्पी साधे रखना ही सही समझा है। इंडिया गॉट लेटेंट शो में सिंगर और रैपर बादशाह, रफ्तार, टोनी कक्कर और कॉमेडी से भारती उनके पति हर्ष लिंबाचिया, रखी सावंत और क्रिकेट जगत से युज़वेंद्र चहल और न जाने कितन लोकप्रिय लोगों ने शो में शिरकत किया।
समय रैना के बारे में जाने
समय रैना ने कॉमेडी क्षेत्र में कदम रखने से पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई प्रिंटिंग इंजीनियरिंग से किया। उनकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी कोरोना के दौरान देखी गई। जब ऑनलाइन चेस की स्ट्रीमिंग करना शुरू किया। उसके बाद स्टैण्ड-अप कॉमेडी में कदम रख और धूम मचा दिया। 2019 में अमेजन प्राइम पर आने वाली “कॉमिक्सतान” के सेकंड सीज़न को जीता, इससे उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। यह एक स्टैण्ड-अप कॉमेडी सीरीज है। समय रैना का जन्म जम्मू एंड कश्मीर में हुआ। वह पंडित परिवार से सम्बन्ध रखते है।
इंडिया गॉट लेटेंट शो पर केस दर्ज
इंडिया गॉट लेटेंट शो के आयोजकों और समय रैना पर अबतक 30 से ज्यादा का केस दर्ज हो चुका है। केसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। कई तरह के गंभीर आरोप लगाया गया है जैसे अश्लीलता परोसना, अभद्र भाषा का उपयोग करना, महिलाओं पर अनाप-शनाप का भाषा का प्रयोग करना, देश और संस्कृति को बदनाम करना और बच्चों को दिशाहीन बनाने जैसे गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ सकता है। शो पर वल्गैरिटी परोस करके पैसा कमाने का आरोप भी लग रहा है। यह एक तरह से आसान माध्यम है, लोगों को टारगेट करके लोकप्रियता और शोहरत हासिल करना।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने शो को प्रतिबन्ध लगाने का मांग किया
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्लूए) मांग किया कि इंडिया गॉट लेटेंट शो को तत्काल चैनल की स्ट्रीमिंग बंद कर दी जानी चाहिए। सिने वर्कर्स एसोसिएशन का मानना है कि यह शो सिर्फ देश और देश की संस्कृति को बदनाम कर रह है। युवाओं को गलत रास्ते पर ले करके जा रहा है, बच्चों को भटका रहा है और महिलाओं पर अश्लील भाषा प्रयोग कर रहा है।
इसलिए हमने गृह मंत्री अमित शाह और ब्रॉड कास्टिंग मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है कि इंडिया गॉट लेटेंट शो के आयोजकों और जजों पर कारवाई की मांग भी किया है। इस तरह के कॉन्टेंट पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग किया। डिजिटल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म पर कानून बनाने की मांग किया और कहा की तभी इस तरह के कॉन्टेंट पर अंकुश लगाया जा सकता है। लगता है कि मामला काफी संजीदा होता जा रहा है। आने वाले दिनों में शो पर गाज गिरना तय है।
समय रैना का नॉर्थ अमेरिका का टूर
विवादों के बीच में, समय रैना का नॉर्थ अमेरिका (यूएसए और कनाडा) का टूर पर जाना, कहीं विवादों को ठंडा करने का प्रयास तो नहीं। वह जांच से भाग नहीं सकता है और न ही इससे किनारा कर सकता है। हलाकि समय रैना के टीम की ओर से कहा गया है की यह टूर पहेल से ही सुनियोजित है, टूर का विवाद से कोई लेना देना नहीं है। आशा यही है की वह जब भी वापस भारत लौट करके आएगा। पुलिस उससे पूछताछ करेगी। मुम्बई साइबर पुलिस को 30 से ज्यादा केस समय रैना, इंडिया गॉट लेटेंट शो और आयोजकों के नाम पर दर्ज हो चुका है।
दर्ज हुए केसों के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी। समय रैना अगर दोषी पाया गया तो निश्चित तौर उन पर कार्रवाई किया जाना चाहिए। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर नॉर्थ अमेरिका टूर से कब-तक वापसी करते हैं। मेंबरशिप सबस्क्राइबर्स के लिए कॉन्टेंट अभी भी उपलब्ध है, यूट्यूब चैनल से अब तक हटाया नहीं गया हैं। कल शाम को समय रैना ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करके माफ़ी मांगी और कहा कि मेरा मोटो लोगों हंसाना है। मैंने सभी विवादित वीडियो को अपने चैनल से हटा दिया है और मैं सभी जांच एजेंसियों को सहयोग देने के लिए तैयार हूं।
Leave a Reply