☀️
–°C
Fetching location…
🗓️ About Join Us Contact
☀️
–°C
Fetching location…

Updates

Categories

Join US

जैक को मिला नया अध्यक्ष, 11 फ़रवरी से बोर्ड परीक्षा होने की उम्मीद


रांची: झारखंड में मैट्रिक, इंटर समेत आठवीं, नौवीं, 11वीं  बोर्ड की परीक्षा का रास्ता अब साफ हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल को नया अध्यक्ष मिल गया है. सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. डॉ नटवा हांसदा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष बनाये गये हैं. सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. बृहस्पतिवार (6 फरवरी 2025) को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए की जा रही है. उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से शुरू होगा।

कौन हैं डॉ नटवा हांसदा?

डॉ नटवा हांसदा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रांची के रिटायर्ड प्रभारी प्राचार्य हैं. झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव मोईनुद्दीन खान ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश से यह अधिसूचना जारी की है।अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि झारखंड अधिविद्य परिषद (संशोधन) अधिनियम 2006 (झारखंड अधिनियम-2, 2007) की कंडिका-9 की धारा-11(1) की उप कंडिका-ग(i) में निहित प्रावधान के अनुरूप वेतन एवं सेवा की शर्तें के अनुरूप उन्हें वेतन एवं भत्ते मिलेंगे।

रद्द करनी पड़ी थी आठवीं और नौवीं बोर्ड की परीक्षा

जैक अध्यक्ष के लिए शिक्षा विभाग ने जो प्रस्ताव भेजा था, उसमें स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ नटवा हांसदा और उपाध्यक्ष के लिए भरत बड़ाइक के नाम शामिल थे. जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद 18 जनवरी 2025 से रिक्त हैं. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण कक्षा आठवीं और नौवीं बोर्ड परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा शुरू होने की उम्मीद

जैक बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने की वजह से मैट्रिक और इंटर के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे थे।बुधवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू होने की संभावना है। नियुक्ति के साथ ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी।

ये भी खबर पढ़ें:

ये भी खबर पढ़ें:

ये भी खबर पढ़ें:

https://indiafirst.news/jac-got-new-president

पिछली खबर: नागपुर वनडे में फ़ैल हुयी बटलर की सेना. बेन डकेट की गलती भारी पड़ी इंग्लैंड की टीम को

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा समाचार

और पढ़ें

प्रमुख समाचार