☀️
–°C
Fetching location…
🗓️ About Join Us Contact
☀️
–°C
Fetching location…

Updates

Categories

Join US

विदेशों से फंड लेने के मामले में बोकारो डीसी जयराम महतो की JLKM पार्टी पर कभी भी कर सकती है कार्रवाई


झारखंड के उभरते हुए नेता व नव-निर्वाचित विधायक जयराम महतो मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। मामला यह है कि जयराम महतो की JLKM पार्टी (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) पर विधानसभा चुनाव के दौरान विदेशों से फंडिंग धन जुटाने का आरोप लगा है। इस मामले में चुनाव आयोग से सबूतों के साथ शिकायत की गई है। शिकायत की गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखकर मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

आखिर पत्र में क्या लिखा गया है-

पत्र में यह भी लिखा है कि चुनाव में विदेशी धन का इस्तेमाल कोई भी पार्टी नहीं कर सकती है यह पूरी तरह से चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन है, पत्र में यह भी जिक्र है की सबसे अधिक विदेशी धन सऊदी अरब से लाया गया था। चुनाव आयोग को भेजी गई ईमेल में क्यूआर कोड और भेजी गई राशि का ब्योरा भी दिया गया है।

क्या जयराम महतो की पार्टी JLKM की मान्यता रद्द हो जाएगी ?

दरअसल शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में चुनाव आयोग से मांग की है कि जयराम महतो की पार्टी JLKM की मान्यता रद्द किया जाए और उन्हें चुनावी प्रक्रिया से बाहर किया जाए।

भारत का कानून क्या विदेशी फंडिंग की इज़ाजत देता है? जानें..

विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 की धारा 3 के मुताबिक, इन लोगों को विदेशी अंशदान स्वीकार नहीं किया जा सकता-

(1) चुनाव के लिए उम्मीदवार।

(2) किसी विधानमंडल का सदस्य।

(3) राजनीतिक दल या उसका पदाधिकारी।

(4) राजनीतिक प्रकृति का संगठन।

जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 19 (B) भी कहता है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार या लोक प्रतिनिधि किसी भी तरह का विदेशी फंडिंग नहीं ले सकते हैं।

जयराम महतो ने विदेशी फंडिंग के मामले पर क्या कहा-

जयराम महतो ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह बात सही है लेकिन विदेशी फंडिंग नहीं सहयोग है हमारे भारत के रहने वाले लोग पूरी दुनिया में कहीं भी रहते होंगे उन्होंने ही सौ पचास रुपए की कलेक्शन करके भेजा है। इस विषय को मैंने कभी छुपाया नहीं है। बहुत सारे मित्र गांव के लोग मलेशिया, कुवैत, सऊदी अरब समेत 18 देश में रहते हैं। किसी ने 500 किसी ने दस हजार तो किसी ने 15 हजार तो कहीं से सामूहिक संग्रह करके सहयोग राशि भेजी गई है। यह सच है इससे हम कहीं नहीं भागेंगे लेकिन.. कुछ जलनखोर लोग हैं वह लोग गलत तरीके से चुनाव आयोग को शिकायत किए हैं.. मैं चाहता हूं कि चुनाव आयोग की टीम आए और जांच करें मैं सारे खाते को सार्वजनिक कर दूंगा। जिन -जिन लोगों ने हमें चंदा दिया है सहयोग दिया है सभी से कॉल और वीडियो कॉलिंग में बात करवा दूंगा।

https://indiafirst.news/jairam-mahato-trapped-in-foreign-fund-case

पिछली खबर: यूपी के तर्ज पर झारखंड के पाकुड़ में चला बुलडोजर, सड़क अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को हटाया गया

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा समाचार

और पढ़ें

प्रमुख समाचार