रांची: झारखंड विधानसभा के सत्र में विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। ग़ुस्साए सुरों के साथ विधायक जयराम महतो ने दसवीं के पेपर लीक और मंईयां सम्मान योजना में देरी को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला।
पेपर लीक से छात्र निराश, सरकार मौन
सदन में पहुंचे जयराम महतो ने कहा कि दसवीं कक्षा के परीक्षा प्रश्न पत्रों के लीक होने से राज्य भर के लाखों छात्र-छात्राएं निराश और हताश हैं। उन्होंने सरकार से सीधा सवाल किया—”हर बार पेपर लीक क्यों होता है? छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कब तक चलेगा?” उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर बार यही जवाब मिलता है कि ‘जांच जारी है’, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
मंईयां सम्मान योजना पर भी उठाए सवाल
इसके साथ ही, जयराम महतो ने मंईयां सम्मान योजना का मुद्दा उठाया, जिसके तहत राज्य की बेटियों को आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा, “इस योजना का खूब प्रचार किया गया, लेकिन छठी और सातवीं किस्त अब तक नहीं मिली। राज्य की बहन-बेटियां इंतजार कर रही हैं, लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल लोगों को उलझाने में लगी है, जबकि योजनाओं का सही लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा।
सरकार पर उठे गंभीर सवाल
महतो ने कहा कि सरकार को जनता को जवाब देना होगा। “छात्रों का भविष्य दांव पर है और योजनाओं का पैसा समय पर नहीं मिल रहा, यह सरकार की नाकामी नहीं तो और क्या है?”
अब देखना यह होगा कि सरकार इन आरोपों पर क्या सफाई देती है और क्या कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं या फिर यह मुद्दे सिर्फ बहस तक ही सीमित रह जाएंगे।
ये भी खबर पढ़ें:
ये भी खबर पढ़ें:
ये भी खबर पढ़ें:
ये भी खबर पढ़ें:
https://indiafirst.news/jairam-mahatos-questions-echoed-in-the-assembly
Leave a Reply