रांची: झारखंड में सहारा इंडिया से जुड़े निवेशकों के साथ धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन होने जा रहा है। झारखंड पुलिस के मुखिया, पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने सहारा इंडिया के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी कर गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है। इस फैसले से सहारा इंडिया से जुड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, सहारा इंडिया में झारखंड के करीब 30 हजार निवेशकों ने लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था, लेकिन मियाद पूरी होने के बावजूद अब तक उन्हें उनकी परिपक्वता राशि नहीं मिली है। इस मामले में सुब्रत राय की पत्नी सपना राय, निदेशक ओपी श्रीवास्तव, नीरज कुमार पाल और संजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारियों को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है।
डीजीपी ने सख्ती से जताई नाराजगी
पुलिस मुख्यालय, रांची में सोमवार को सीआईडी द्वारा दर्ज मामले की रिव्यू मीटिंग में DGP अनुराग गुप्ता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सहारा के अधिकारियों ने न सिर्फ निवेशकों को धोखा दिया, बल्कि जांच में भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। DGP ने कहा कि जल्द ही कोर्ट से वारंट लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।
अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अब गिरफ्तारी तय
इस केस में नीरज कुमार पाल और संजीव कुमार ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, जिसे झारखंड की निचली अदालत ने खारिज कर दिया है। अब दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी लगभग तय मानी जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला
विश्व भारती जनसेवा संस्थान द्वारा दर्ज कराए गए इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है। रिव्यू मीटिंग में संस्था के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा, संयुक्त सचिव अशोक कुमार, उप सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, और सुप्रीम कोर्ट में याचिका की पैरवी कर रहे अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
निवेशकों के पैसों से खरीदी गई संपत्ति की जांच
बैठक में यह भी खुलासा हुआ कि निवेशकों के पैसों से देशभर में अचल संपत्तियां खरीदी गई थीं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद मध्य प्रदेश और बिहार में इन संपत्तियों को बाजार दर से कम कीमत पर बेच दिया गया। इस पर अब नई प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।
जांच आयोग का गठन
झारखंड सरकार ने सहारा इंडिया में निवेशकों के पैसों की पूरी जांच के लिए एक विशेष जांच आयोग गठित करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी आयोग के सदस्य और चेयरमैन की घोषणा नहीं हुई है।
https://indiafirst.news/jharkhand-sahara-investor-fraud-dgp-orders-arrests
Leave a Reply