
कजाकिस्तान विमान हादसे की जांच अभी जारी है अजरबैजान के मिलिट्री एक्सपर्ट और कई जांच एजेंसियां हादसे का कारण जानने के लिए अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है जैसे-जैसे जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, अज़रबैजान विमान हादसे पर संदेह गहराता जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि अजरबैजान एयरलाइंस की एम्ब्रेयर 190 फ़्लाई J2-8243 विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे जो 25 दिसंबर को हादसे का शिकार हो गयी थी। इस विमान दुर्घटना में 38 यात्रियों की मौत हो गयी थी, और 29 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था।

एजेंसियों की जांच की शुरुआती दौर में ये कयास लगाया जा रहा था कि विमान से पक्षियों के झुंड के टकराने (बर्ड स्ट्राइक) के कारण पायलट को आपातकालीन लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा। इसी कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ, लेकिन अब गहन जांच में कुछ अलग तथ्य और बातें निकल कर सामने आ रही है।

विदेशी मीडिया एजेंसी के मुताबिक रक्षा विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान सेंसिटिव एयर स्पेस क्षेत्र में उड़ान भर रहा था जहां रूस के ड्रोन गतिविधि की सूचना रडार सिस्टम को मिली थी यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि विमान गलती से यह डिफेंस मिसाइल सिस्टम से टकरा गया हो

अज़रबैजान के कई मिलिट्री एक्सपर्ट ने यह भी शंका जाहिर की वहां तैनात रूसी वायु रक्षा बलों ने गलती से अजरबैजान एयरलाइंस के एम्ब्रेयर 190 जेट को ड्रोन समझ लिया और उस पर हमला कर दिया।
क्लैश रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है की मिसाइलों के छर्रों से क्षतिग्रस्त विमान के बाहरी हिस्से में बड़े छेद दिखाई दिए
दुर्घटना की आधिकारिक जांच शुरू होने पर कुछ विमानन विशेषज्ञों ने बताया कि विमान के पिछले हिस्से में देखे गए छेदों से पता चलता है कि यह यूक्रेनी ड्रोन हमले से बचने के लिए रूसी वायु रक्षा प्रणाली के जवाबी हमले का शिकार हुआ होगा।
अजरबैजानी मंत्री रसीम मुसाबेकोव रूस को इस घटना का जिम्मेवार मानते हैं

रसीम मुसाबेकोव ने एक न्यूज़ एजेंसी तुरान को दिए बयान में कहा की ग्रोजी के अधिकृत क्षेत्र में विमान पर हाई रेंज हथियार से अटेक की गयी थी और इसके पीछे रूस का हाथ है। उन्होंने रूस से आधिकारिक माफी मांगने की धमकी दी।
मुसाबेकोव के बयान के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाना जांचकर्ताओं पर निर्भर करेगा।
फ्लाइटराडार24 ने कहा कि दुर्घटना के डेटा और वीडियो से विमान में संभावित नियंत्रण संबंधी समस्याओं का संकेत मिलता है।
दर्दनाक हादसे का शिकार हुई अजरबैजान एयरलाइंस का Black Box बरामद कर लिया गया है
समाचार एजेंसी काज़िनफॉर्म ने गुरुवार को बताया कि दुर्घटना स्थल पर दूसरा ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया है, जिसके बारे में अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे जांचकर्ताओं को यह पता लगाने में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी कि आखिर हुआ क्या था।
बोजुम्बायेव ने कहा कि घटनास्थल पर मिले ब्लैक बॉक्स को पढ़ने में लगभग दो सप्ताह का समय लगेगा।Black Box की जांच से स्पष्ट हो पाएगा कि इस प्लेन हादसे की वजह क्या थी। बाकी अभी सिर्फ अनुमान और कयास लगाये जा रहे हैं।
https://indiafirst.news/kazakhstan-plane-crash-under-suspicion
https://twitter.com/i/broadcasts/1ypKdpgMgVaKW
Leave a Reply