वाशिंगटन(अमेरिका)। उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। इस समारोह में अमेरिका के प्रभावशाली अरबपति, राजनेता, विदेशी नेता और मशहूर हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, अंबानी 18 जनवरी को अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन पहुंचे और उन चुनिंदा 100 लोगों में शामिल थे, जिन्होंने शनिवार शाम ट्रंप के साथ डिनर किया। इस डिनर में अंबानी संभवतः एकमात्र भारतीय थे, जहां उनकी मुलाकात भावी उपराष्ट्रपति जेडी और उषा वेंस से भी हुई।
जानकारी के मुताबिक, अंबानी दंपत्ति को ट्रंप परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य के तौर पर 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। अंबानी परिवार और ट्रंप परिवार के बीच करीबी संबंध हैं।
मुकेश अंबानी उस समय भी उपस्थित थे, जब डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 2017 में ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट के लिए हैदराबाद आई थीं। उस समय इवांका राष्ट्रपति ट्रंप की सलाहकार थीं। इसके अलावा, फरवरी 2020 में ट्रंप के भारत दौरे के दौरान भी अंबानी मौजूद रहे थे।
मार्च 2024 में गुजरात के जामनगर में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग उत्सव में भी इवांका, उनके पति जेरेड कुशनर और बेटी अरबेला रोज ने हिस्सा लिया था।
https://indiafirst.news/mukesh-and-nita-ambani-attended-dinner-with-trump
Leave a Reply