झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार का गठन हो चुका है।सरकार गठन होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल का विस्तार भी कर दिया और मंत्रियों के विभाग भी बांट दिए गए गठबंधन धर्म के अनुसार कांग्रेस के चार विधायकों को मंत्री पद भी दे दिया गया यहाँ तक तो बात ठीक है लेकिन कांग्रेस में कुछ ठीक- ठाक नहीं चल रहा है वजह है कांग्रेस विधायक दल का नेता किसे बनाया जाए…।
कांग्रेस विधायक दल का नेता की दौड़ में दो नामों की चर्चाएं जोरों पर हैं

झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता के लिए प्रमुख तौर पर दो लोगों के नाम पर चर्चा चल रही है , जिसमें पहला नाम पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव, और दूसरा नाम लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के डॉ. रामेश्वर उरांव के नाम शामिल हैं। दबाव की स्थिति देखते हुए प्रदीप यादव को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार- कांग्रेस पार्टी के लॉबी में यह भी चर्चाएं हैं

वरीयता व अनुभव को देखते हुए डॉ रामेश्वर उरांव को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है कांग्रेस पार्टी में डॉ उरांव से सीनियर फिलहाल कोई विधायक नहीं है अनुभव के लिहाज से विधानसभा में मजबूती से सरकार व कांग्रेस पार्टी का पक्ष रख सकते हैं । जानकारी के लिए बता दें की इससे पूर्व हेमंत सोरेन सरकार की मंत्रिमंडल में वित मंत्री थे।
https://indiafirst.news/neta-legislative-party-leader-in-jharkhand
Leave a Reply