नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान करेंगे। माघ मास की अष्टमी तिथि पर पुण्यकाल में वह त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे और फिर गंगा की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की खुशहाली की कामना करेंगे। उनका यह आधिकारिक दौरा लगभग एक घंटे का होगा, जिसमें वह संतों, अखाड़ों और आचार्य पीठों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
PM मोदी का महाकुंभ कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे विशेष वायुयान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सेना के तीन हेलीकॉप्टरों के जरिए अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। फिर कार से संगम के वीआईपी जेटी पर पहुंचेंगे, जहां से निषादराज क्रूज के माध्यम से संगम तक जाएंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री पवित्र गंगा स्नान करेंगे और विधिवत गंगा आरती व पूजन करेंगे। इस दौरान वे अखाड़ों, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा और खाकचौक के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। पुण्य स्नान और पूजा के बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज से वापस लौट जाएंगे।
महाकुंभ से पहले भी कर चुके हैं पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ 2025 से पहले 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर पहुंचकर गंगा आरती और पूजा की थी। उस समय उन्होंने इस महापर्व के सफल आयोजन की मंगलकामना की थी।
कुंभ 2019 में दिया था सामाजिक समरसता का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी का कुंभ से गहरा नाता रहा है। 2019 के कुंभ में उन्होंने केवल स्नान और पूजा ही नहीं की थी, बल्कि वहां कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के पांव पखारकर उन्हें सम्मान भी दिया था। यह क्षण देशभर में सामाजिक समरसता और सेवा भाव का अद्भुत संदेश बन गया था।
महाकुंभ 2025 में प्रधानमंत्री की आस्था और आध्यात्मिकता का संगम

महाकुंभ भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और आस्था का सबसे बड़ा पर्व है। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से इस महायज्ञ को एक नई ऊर्जा मिलेगी। संगम में पुण्य स्नान, गंगा आरती और संतों के साथ संवाद उनके आध्यात्मिक जुड़ाव को दर्शाता है।
देशभर के श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए उत्साहित हैं, जब प्रधानमंत्री संगम में डुबकी लगाकर सनातन परंपराओं की दिव्यता को नमन करेंगे।
https://indiafirst.news/pm-modis-mahakumbh-visit-tomorrow
Leave a Reply