झारखंड के नाला विधानसभा से JMM के विधायक रबींद्रनाथ महतो को एक बार फिर झारखंड विधानसभा का स्पीकर बनाने पर सहमती बनी सत्तारूढ़ विधायक दल के बैठक में यह अहम फैसला लिया गया ।
हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र के लिए बनायी गयी रणनीति

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा। इस विशेष सत्र को देखते हुए राजधानी रांची स्थित मुख्यमंत्री के आवास में कांग्रेस, आरजेडी, जेएमएम , भाकपा माले, सतारुढ़ दलों के नवनिर्वाचित विधायकों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री व वित मंत्री राधाकृष्ण किशोर समेत सभी नए मंत्री शामिल हुए. इस बैठक में स्पीकर पद को लेकर भी निर्णय लिया गया।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा राज्य के लिए महत्वपूर्ण है यह सत्र-

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि चार दिवसीय विशेष सत्र में तीन महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जाएंगे। पहला राज्यपाल का अभिभाषण होगा दूसरा विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा,और सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में लाएगी।
मुख्यमंत्री ने विधायकों को विशेष सत्र के लिए सख्त निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को पूरी तैयारी के साथ विशेष सत्र में शामिल होने को कहा है। सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा हो और विपक्ष की ओर से जो भी सवाल किये जाएंगे उसका तथ्य औ तर्कों के साथ जवाब दिया जाए।
https://indiafirst.news/rabindra-nath-mahato-became-jharkhand-speaker
Leave a Reply