जमशेदपुर। झारखंड में सहारा समूह के पांच पूर्व बड़े अधिकारियों पर अब कानून का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। राज्य की सीआईडी ने इन सभी को गंभीर आरोपों में अभियुक्त बनाया है। जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें सहारा यूनिवर्सल सोसाइटी के पूर्व प्रबंध निदेशक और चार्टर्ड एकाउंटेंट जितेंद्र कुमार वाष्णेय, सहारा इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्यामवीर उर्फ एसवी सिंह, प्रशांत वर्मा, अलख सिंह और पवन कपूर शामिल हैं।
इन पर आरोप है कि इन्होंने साजिश के तहत झारखंड के गरीब निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, सहारा इंडिया से जुड़े इन अधिकारियों ने पहले एक सोसाइटी बनाई और निवेशकों को भरोसा दिलाकर पैसे जुटाए। लेकिन जब गड़बड़ी सामने आने लगी, तो ये लोग सोसाइटी से खुद को अलग कर छोटे अधिकारियों को डायरेक्टर बनाकर चलते बने।
विश्व भारती जनसेवा संस्थान की ओर से इस पूरे मामले की शिकायत की गई थी, जिसमें साफ तौर पर आरोप लगाया गया कि सोची-समझी रणनीति के तहत निवेशकों को फंसाया गया। इसके बाद सीआईडी ने जांच शुरू की और अब पांचों बड़े अधिकारियों के खिलाफ अभियुक्त बनाते हुए नोटिस जारी कर दिया है। सभी से कहा गया है कि वे जांच एजेंसी के सामने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें।
सीआईडी का कहना है कि इन अधिकारियों की कार्यशैली और निवेशकों के पैसों के दुरुपयोग की गहनता से जांच करना जरूरी है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम से सहारा समूह की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं।
https://indiafirst.news/sahara-scam-cid-action-on-former-officials
Leave a Reply