☀️
–°C
Fetching location…
🗓️ About Join Us Contact
☀️
–°C
Fetching location…

Updates

Categories

Join US

विधानसभा का चुनाव हारने के बाद आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो को एक और झटका, सरकारी आवास खाली करने का आदेश


झारखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार से आजसू पार्टी अभी उभरी भी नहीं थी कि पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो को झारखंड सरकार के भवन निर्माण विभाग की तरफ से कांके रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का आदेश मिल गया।

आदेश किस लिए, मामला क्या है ?

दरअसल बता दें की झारखंड सरकार के भवन निर्माण विभाग की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई है इस नोटिफिकेशन में साफ तौर पर लिखा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वर्तमान आवासीय कार्यालय जर्जर स्थिति में है.. इसलिए आवासीय कार्यालय का मरम्मत होनी है और जब तक मरम्मत का काम पूरा नहीं हो जाता है.. तब तक अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवासीय कार्यालय को कांके रोड में ही एक दूसरे आवास में शिफ्ट किया जा रहा है। भवन निर्माण विभाग के तरफ से अधिसूचना की गई है कि किराया वसूली और बेदखली की नियमावली के आलोक में अवधि समाप्त हो चुकी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

यहां बताना आवश्यक है कि जिस आवास में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यालय शिफ्ट किया जा रहा है वह आवास झारखंड के उपमुख्यमंत्री व आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो का आवास है।

गौर करें…

सुदेश महतो खुद वर्ष 2009 से लगातार इस आवास में रहते आ रहे हैं। आजसू पार्टी की सारी रणनीति, सभी गतिविधि इसी आवास से संचालित होती थी। अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि इस सरकारी आदेश से झारखंड की राजनीति में क्या हलचल होती है।

https://indiafirst.news/sudesh-mahato-order-to-vacate-government-residence

पिछली खबर: मुंबई के एलिफेंटा द्वीप जा रही यात्रियों से भरी नाव समुद्र में हुई हादसे का शिकार, लगभग 110 यात्री सवार थे नाव में

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा समाचार

और पढ़ें

प्रमुख समाचार